Road Construction चिकपाल से मारजूम सड़क निर्माण में तैनात जवानों का हौसला बुलंद करने एसपी ने किया बाइक में सवार होकर सड़क का निरीक्षण 

Road Construction

Road Construction दन्तेवाड़ा जिला मुख्यालय से ग्राम मारजूम 65 कि.मी. दूर है गांव में पहुंचने के लिए आज तक सड़क मौजूद नहीं थीं

Road Construction दन्तेवाड़ा !  जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की पहल से इस गांव को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए चिकपाल से मारजूम तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

Road Construction उक्त सड़क की लंबाई 05 कि०मी० है आज पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ तिवारी (भापुसे) के द्वारा अति संवेदनशील ग्राम मारजूम पहुंच कर उक्त सड़क का निर्माण का निरीक्षण किया गया। इस सड़क में मिटटी, मुरूम का कार्य पूर्ण हो गया है। सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को शीघ्र अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया गया।

Road Construction मुरूम सड़क बनने से आजादी के बाद पहली बार एम्बुलेंस ग्राम मारजूम पहुंच पाई है तथा लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्माण कार्य सुरक्षा में लगे जवानों का उत्साहवर्धन किया गया एवम सड़क निर्माण के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मारजूम सड़क बनने से चिकित्सा सेवा शिक्षा हाट बाजार एवं आवागमन के बेहतर साधन उपलब्ध हो पायेंगे जिससे शासन के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ वहां के क्षेत्रवासियों को मिलेगा। इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा श्री राहुल उसके (रापुसे) प्रशिक्षु डीएसपी मनोज कुमार मण्डावी (रापुसे) थाना प्रभारी कटेकल्याण साकेत बंजारे कम्पनी कमाण्डर करोड सिंह सीएएफ कैम्प चिकपाल व थाना कटेकल्याण स्टॉफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU