टेक डेस्क। वनप्लस बाजार में फिर से तहलका मचाने को तैयार है। कंपनी इस महीने के अंत तक चीन में अपना नया फ्लैगशिप वनप्लस 15 लॉन्च करने वाली है। ग्लोबल मार्केट के लिए भी कंपनी ने संकेत दे दिए हैं। लॉन्च से पहले ही इसके डिजाइन और प्रमुख विशेषताओं की झलक मिल चुकी है। अब एक चाइनीज टेक ब्लॉगर ने फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन सूची सार्वजनिक कर दी है।
वनप्लस 15 की प्रमुख विशेषताएं
डिस्प्ले: 6.78 इंच का 1.5K BOE X3 पैनल डोल्बी विजन सपोर्ट के साथ आएगा। डायनामिक रिफ्रेश रेट 1Hz से 165Hz तक होगा, साथ ही HDR10+, HDR विविड और प्रो XDR सपोर्ट मिलेगा। स्क्रीन की चमक 1800 निट्स तक पहुंचेगी और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
प्रोसेसर व मेमोरी: क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट पावरफुल परफॉर्मेंस देगा। 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज विकल्प उपलब्ध होगा।
बैटरी व सॉफ्टवेयर: 7300mAh की मजबूत बैटरी 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह एंड्रॉयड 16 पर आधारित कलरओएस 16 के साथ चलेगा।
कैमरा: ट्रिपल रियर कैमरा में 50MP सोनी LYT-700 मुख्य सेंसर (OIS सहित), 50MP सैमसंग JN5 अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP सैमसंग JN5 टेलीफोटो लेंस (3.5x ऑप्टिकल जूम व OIS) होगा।
अन्य: उन्नत कूलिंग सिस्टम, बड़ा बायोनिक वाइब्रेशन मोटर, स्टीरियो स्पीकर्स, मल्टी-फंक्शनल NFC, IR ब्लास्टर, USB-C पोर्ट और IP66/IP68/IP69 वाटर-डस्ट रेसिस्टेंस मिलेगा। कलर ऑप्शन्स में ब्लैक, पर्पल व सैंड स्ट्रोम शामिल हो सकते हैं। कुल मिलाकर, यह फोन बैटरी, कैमरा व प्रोसेसर के मामले में कमाल का विकल्प साबित होगा। फ्लैगशिप खरीदने वालों के लिए लॉन्च के बाद यह बेहतरीन चॉइस हो सकता है।