चारामा: नामाकन के अंतिम दिन पार्टियो ने दिखाई ताकत। पार्टी प्रत्याशियो के साथ साथ हजारो की संख्या में कार्यकर्ता ढोल नगाडो के साथ नामांकन फार्म जमा करने पहुँचे। 28 जनवरी नामांकन फार्म जमा करने के अंतिम दिन भाजपा काग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियो ने अपना नामाकंन फार्म जमा किया। भाजपा पार्टी द्वारा चुनाव प्रभारी राजीव लोचन,आलोक ठाकुर प्रदेश महामंत्री किसान मौर्चा, नन्द कुमारी ओझा, हेमेंद्र बंटी ठाकुर एवं हजारों कार्य कर्ताओ की उपस्थिति में सभी 15 वार्डो क़े प्रत्याशियों ने नगर क़े शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर गाजे बाजे क़े साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली और अपना नामांकन फॉर्म जमा किया. वही कांग्रेस पार्टी ने राजेश तिवारी सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, विधायक सावित्री मंडावी, बसंत यादव,नरेंद्र यादव एवं हजारों कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में नगर क़े समता रंग मंच में मंदिर में माँ दुर्गा, भोलेनाथ और गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर गाजे बाजे क़े साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली,दोनों पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत नामांकन क़े दौरान झोकी।
वही निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना अपना नामांकन फॉर्म दाखिल किया। जिसमे भाजपा की ओर से अध्यक्ष हेतु वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारे लाल देवांगन को एव वार्ड कमाक 01 से पुष्पा देवांगन, 02 से ईश्वरी देवांगन, 03 से रंजनी यादव, 04 से जगदीश्वर साहु, 05 से तुलसी कुंजाम, 06 से लोकेश सोनकर, 07 अंजू सोनकर, 08 संतोष ओझा, 09 से संदीप मेश्राम, 10 से अशोक देवांगन, 11 से उमादेवी शर्मा, 12 से अंकित जैन, 13 से उत्तम साहू, 14 से चेतना चौहान, 15 से महेन्द्र तुलावी ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किया, वही कांग्रेस से अध्यक्ष हेतु पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर नागराज एव वार्ड 01 से कविता साहु, 02 से गितेश्वरी सोनकर, 03 से अमृत देवांगन, 04 से विष्णु यादव, 05 से लता उईके, 06 से संतोष सोनकर, 07 से रमला सोनकर, 08 से शंकर सिन्हा, 09 से राजकपुर बारसागढे: 10 चंद्रिका छोटी देवांगन, 11 से रानू कमलेश सेन, 12 अशोक सोनी, 13 से मोहित नायक, 14 मंजु सोनकर, 15 प्रदीप कांगे ने अपना फॉर्म जमा किया. इसके अलावा 15 निर्दलीय प्रत्याशी जिसमे वार्ड नंबर 01 से निशा मेहता,02 से टिकेश्वरी सोनवानी,06 से सूरज दास मानिकपुरी,09 से लोमेश बारसागढ़े, वार्ड क्रमांक 10 से नंद किशोर गौतम, वार्ड 12 से राजेश सोनी,वार्ड 14 से आबिदा बेग़म,वार्ड 15 से लोकेश नागंवशी और सुरेश ठाकुर, ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किया हैं। वही नामांकन फॉर्म जमा होने क़े बाद अब नाम वापसी की प्रक्रिया 31 जनवरी तक होंगी. और उसी दिन प्रत्यासियों को चिन्हो का का वितरण किया जाएगा। वही दोनों पार्टियों अपने-अपने पार्टियों से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशियों को मनाने की कवायत में भी जुट गए हैं। दूसरी ओर प्रत्याशियों ने अपना प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है।