लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे। यह स्थल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों एवं योगदान को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने का केंद्र बनेगा।
65 एकड़ में फैले परिसर में तीनों महान व्यक्तित्वों की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इसमें कमल के आकार का आधुनिक संग्रहालय, ध्यान केंद्र तथा विशाल जनसभा स्थल शामिल है। लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह स्मारक सुशासन एवं राष्ट्र सेवा के आदर्शों को प्रेरित करेगा।
उद्घाटन समारोह में दो लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 2:30 बजे स्थल का उद्घाटन करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि महान विभूतियों की विरासत के सम्मान एवं संरक्षण के लिए सरकार कृतसंकल्प है। इसी कड़ी में अटलजी की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा।