रायपुर। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां पूरे देश में आज़ादी का जश्न मनाया गया, वहीं छत्तीसगढ़ की मस्जिदों, दरगाहों, खानकाहों और इमामबाड़ों में भी देशभक्ति की मिसाल देखने को मिली। राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय ने तिरंगे को सलामी देकर देशप्रेम का संदेश दिया।
रायपुर के फतेह शाह मस्जिद में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान समाज के गणमान्य लोग, मस्जिद कमेटी के सदस्य और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए दुआ मांगी गई।

इस आयोजन ने संदेश दिया कि भारत की आज़ादी और तिरंगे का सम्मान सभी धर्मों और समुदायों का साझा गौरव है।