कांग्रेस स्थापना दिवस पर राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह से कहा- “आपने कल बदतमीजी की!”

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीते दिनों आरएसएस-भाजपा के संगठन संबंधों की तारीफ करते हुए कांग्रेस को सीखने की सलाह दी थी। आज कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हुई तथा इस मुद्दे पर दोनों के बीच चर्चा भी हुई।

सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह से हाथ मिलाते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “आपने कल बदतमीजी की!” यह सुनकर आसपास खड़े नेताओं को हंसी आ गई। इस मौके पर सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। स्थापना दिवस समारोह के बाद पार्टी मुख्यालय में नेताओं के लिए चाय एवं नाश्ते का आयोजन किया गया था, जहां यह मुलाकात हुई।

इससे पहले शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से ठीक पूर्व दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की एक पुरानी तस्वीर साझा की थी। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “मुझे यह तस्वीर मिली। यह बहुत प्रभावशाली है। कैसे एक जमीनी स्तर का आरएसएस वॉलंटियर और जनसंघ एवं भाजपा कार्यकर्ता, नेताओं के पैरों के पास जमीन पर बैठकर एक राज्य का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बन गया। यही संगठन की ताकत है। जय सिया राम।”

हालांकि बाद में दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट किया कि वे आरएसएस एवं पीएम मोदी की विचारधारा का विरोध करते हैं तथा उन्होंने केवल संगठन की ताकत की सराहना की थी।

इस पोस्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी तथा कहा कि गांधी के संगठन को गोडसे के संगठन से सीखने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *