Olympic Wrestling : सरकारी तंत्र की साजिश का शिकार विनेश फोगाट को लेकर छिड़ गई नई सियासत

Olympic Wrestling :

Olympic Wrestling : सरकारी तंत्र की साजिश का शिकार हो गई विनेश, बैज ने विनेश की अयोग्यता को लेकर सवाल खड़े किये

Olympic Wrestling : रायपुर !  ओलंपिक कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित की गई पहलवान विनेश फोगाट को लेकर नई सियासत छिड़ गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने भी इस पूरे मामले में सवाल उठाया है।


विनेश फोगाट की अयोग्यता को लेकर 
बैज ने कहा कि पूरा देश जानता है कि सच्चाई क्या है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहे खुद को कितना भी साफ करने की कोशिश कर ले, कहीं न कहीं इस पूरी साजिश में भाजपा और केंद्र सरकार का भी हाथ है।

 

Sai Sarkar : युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए साय सरकार की बड़ी पहल, छत्तीसगढ़ के 160 आईटीआई होंगे अपग्रेड


Olympic Wrestling :  हॉकी टीम के पदक जीतने और विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर  बैज ने कहा कि हॉकी टीम को पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। पूरा देश खिलाड़ियों के साथ है। वहीं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी बहन व हमारी खिलाड़ी विनेश फोगाट, जो थोड़ी सी प्रशासनिक लापरवाही से चूक गई, सरकारी तंत्र की साजिश का शिकार हो गई। फिर भी आज पूरा देश उसके साथ खड़ा है।