रायपुर। मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कैथोलिक ननों की एनआईए कोर्ट से जमानत के बाद रिहाई हो गई है। इस पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “आज भले ही उन्हें जमानत मिल गई है, लेकिन आगे चलकर इसी केस में वे दोषी पाई जाएंगी।”
सांसद बृजमोहन ने सवाल उठाया कि “केरल की ननों की यहां क्या जरूरत है? वे चार घंटे आती थीं और बच्चियों को लेकर जाती थीं। देश और छत्तीसगढ़ में आदिवासी युवतियों को नौकरी का लालच देकर धर्मांतरण कराया जाता है।”

वृंदा करात पर पलटवार
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की वरिष्ठ नेता वृंदा करात के बयानों पर पलटवार करते हुए बृजमोहन ने कहा, “उन्हें छत्तीसगढ़ आने की जरूरत क्या है? क्या वो धर्मांतरण और बच्चियों के साथ हो रहे गलत कामों के पक्ष में हैं?”
जगन्नाथ सेना का समर्थन
उन्होंने पुरंदर मिश्रा द्वारा धर्मांतरण विरोध में गठित ‘जगन्नाथ सेना’ का समर्थन किया और कहा कि धर्मांतरण का विरोध करना पूरी तरह सही है।
रेल सौगात पर पीएम मोदी का आभार
बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर से जबलपुर ट्रेन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में बिलासपुर को भी इस रूट से जोड़ने के लिए रेल मंत्री से चर्चा करेंगे।
विपक्ष पर निशाना
सांसद ने संसद के मानसून सत्र में विपक्ष की भूमिका पर भी सवाल उठाए, कहा कि विपक्ष चर्चा कम और हंगामा ज्यादा कर रहा है, जबकि ऑपरेशन ‘सिंदूर’ जैसे मुद्दों ने देश का गौरव बढ़ाया है।