M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार भारत में अरबपतियों की संख्या अब 350 के पार पहुंच गई है। इस सूची में युवा, महिलाएं एवं बुजुर्ग सभी शामिल हैं। फोर्ब्स बिलेनियर्स लिस्ट में 94 वर्षीय बेनु गोपाल बांगुर 24वें स्थान पर हैं तथा पश्चिम बंगाल के सबसे धनी व्यक्ति हैं।
62979 करोड़ रुपये की नेटवर्थ
बेनु गोपाल बांगुर की कुल संपत्ति 7.1 अरब डॉलर यानी लगभग 62979 करोड़ रुपये आंकी गई है। वे सीमेंट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी श्री सीमेंट लिमिटेड के संस्थापक चेयरमैन रहे। 2022 तक उन्होंने कंपनी की कमान संभाली तथा वर्तमान में उनके पुत्र हरि मोहन बांगुर प्रबंध निदेशक हैं। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 98450 करोड़ रुपये है।
1979 में रखी नींव
श्री सीमेंट की स्थापना 1979 में बेनु गोपाल बांगुर के दादा मुंगी राम बांगुर एवं उनके भाई राम कूवर बांगुर ने राजस्थान के ब्यावर में की थी। वर्तमान में कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में है। श्री अल्ट्रा जंग रोधक एवं बांगुर सीमेंट रॉकस्ट्रॉंग जैसे ब्रांडों के साथ यह देश की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है।
बांगुर समूह देश के सबसे पुराने व्यावसायिक घरानों में से एक है तथा लगातार तीसरे वर्ष बेनु गोपाल बांगुर राज्य के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।