NTPC ने इंडियन पावर स्टेशन 2025 का किया आयोजन…

रायपुर. नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) लिमिटेड की ओर से आयोजित ओ एंड एम सम्मेलन “इंडियन पावर स्टेशन-2025″ का आगाज हो गया है. तीन दिनों तक चलने वाले इस सेमिनार से देश के पॉवर सेक्टर को एक नई दिशा मिलेगी. इंडियन पावर स्टेशन का आयोजन हर साल अलग अलग थीम के साथ किया जाता है. इस साल का विषय ”विश्वसनीय और सतत उत्पादन, परिसंपत्ति प्रबंधन और ऊर्जा परिवर्तन” है. इस सम्मेलन में कई आईडियाज भी एक्सचेंज होंगे. NTPC की पहली इकाई की कमीशनिंग 13 फरवरी 1982 को कि गई थी.

इसकी वर्षगांठ पर हर साल NTPC की ओर ओ एंड एम सम्मेलन “इंडियन पावर स्टेशन” का आयोजन किया जाता है. इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन 13 फरवरी को NTPC के सीएमडी गुरदीप सिंह के हाथों हुआ. इस सम्मेलन में सेंट्रल इलेक्ट्रिसीटी अथॉरिटी के चेयरमेन घनश्याम प्रसाद भी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. इंडियन पावर स्टेशन-2025″ के शुभारंभ के अवसर पर NTPC की ओर से अपने सहयोगियों को स्वर्ण शक्ति अवार्ड्स और बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया.

इसके साथ ही टेक्नो गैलेक्सी प्रदर्शनी 2025 का भी आयोजन किया गया है. जिसमें 44 से अधिक निर्माता अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल लगाए है. चेयरपर्सन घनश्याम प्रसाद ने बताया की ऊर्जा-कुशल प्रौद्योगिकियों से लेकर प्रचलन व अनुरक्षण वर्कफ़्लो को सुव्यवस्थित करने तक, ओ एंड एम सम्मेलन-2025 सुरक्षा, विश्वसनीयता और लागत प्रभावी बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए नवीन रणनीतियों को उजागर करेगा.

Related News

इस सम्मेलन के दौरान तकनीकी सत्र और प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जा रहा है. पिछले कुछ वर्षों में सम्मेलन को ट्रेंडिंग थीम के साथ जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही है. इस वर्ष का विषय सुरक्षित विश्वसनीय और लागत प्रभावी बिजली उत्पादन के लिए ओ एंड एम प्रैक्टिस है.

Related News