NTPC Korba : एनटीपीसी कोरबा समर्थित खिलाड़ी ने जीता FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स

NTPC Korba :

उमेश कुमार डहरिया

 

NTPC Korba एनटीपीसी कोरबा द्वारा समर्थित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी ने एफआईएसयू (FISU) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स जीता

 

NTPC Korba  कोरबा  !  एनटीपीसी कोरबा द्वारा समर्थित अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित ठाकुर ने 31 मई 2023 से 3 जून 2023 तक फज्जाकिस्तान फ्यूचर सीरीज इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी को कजाकिस्तान में एपीएसीएस (APACS) वर्ल्ड सीरीज़ के लिए चुना गया था और पहले दौर में यूएई (UAE) के खिलाड़ी को पछाड़ दिया था।

NTPC Korba अब हर्षित ठाकुर ने चेंगदू में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स भी जीता।

एनटीपीसी कोरबा द्वारा समर्थित, राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित ठाकुर को कजाकिस्तान में एपीएसीएस (APACS) वर्ल्ड सीरीज़ के लिए चुना गया और उन्होंने यूएई के खिलाड़ी को हराकर पहले राउंड में सफलता हासिल की।

हर्षित ठाकुर का लक्ष्य था की वे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल करने का।

 

District Congress Committee : जो लगातार दस साल से कॉग्रेस पार्टी में हो उन्हीं का आवेदन लिया जाय –श्याम सुंदर अग्रवाल

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षित ठाकुर को नैगम सामाजिक दायित्व के तहत एनटीपीसी कोरबा द्वारा प्रशिक्षित और प्रायोजित किया गया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU