रायपुर। राजधानी की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर एनएसयूआई ने बुधवार को अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया। प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) को ज्ञापन सौंपते हुए विभाग की “नज़र उतारने” के लिए नींबू-मिर्ची लेकर अनूठा प्रदर्शन किया और यातायात व्यवस्था में सुधार की माँग की।

एनएसयूआई ने कहा कि शहर के प्रमुख क्षेत्रों — लोधीपारा, शंकरनगर, मोवा और पंडरी में रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे नागरिकों और छात्रों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस मौके पर वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया, तो संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।

एनएसयूआई की प्रमुख माँगें :
- शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर नए ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएँ।
- स्कूल और ऑफिस समय में विशेष ट्रैफिक ड्यूटी तैनात की जाए।
- अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही की जाए।
इस कार्यक्रम में मोनू तिवारी, पुनेश्वर लहरे, अंकित बंजारे, हिमांशु तांडी, मनीष बांधे, अर्सलान शेख, तिरुपति राव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।