रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फर्जी वोटिंग के आरोपों को लेकर एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता निर्वाचन कार्यालय की ओर कूच कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें शास्त्री चौक पर ही रोक दिया। इस दौरान काफी देर तक चक्काजाम जैसी स्थिति बनी रही।

पुलिस की रोक के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ता बीच सड़क पर ही बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर बसों में भरकर थाने भेजा।
एनएसयूआई का आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान फर्जी वोटर आईडी के जरिए मतदान कराया गया। कार्यकर्ताओं ने डिजिटल वोटर लिस्ट की जांच और पोलिंग बूथ में लगे सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की।
प्रदर्शन के चलते राजधानी की व्यस्त सड़कों पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित रहा। हालांकि बाद में पुलिस की पहल से स्थिति सामान्य कर दी गई। NSUI नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर चुनाव आयोग ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे।