रायपुर। राजधानी के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में होने वाले गरबा आयोजन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े कुछ छात्रों ने इवेंट कराने के नाम पर विद्यार्थियों से पैसे वसूले। कॉलेज प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने का हवाला देकर आयोजकों ने खुद भी यह बात स्वीकार की है। आयोजकों ने यहा भी बताया की प्रिंसिपल को इस बात की जानकारी थी की गरबा के लिए पास दिए जा रहे हैं और विद्यार्थियों से पैसे लिए जा रहे हैं।

शिकायत मिलते ही राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने कॉलेज पहुंचकर जमकर विरोध किया और घेराव किया। हालांकि, उस वक्त प्रिंसिपल कॉलेज में मौजूद नहीं थे। छात्रों की शिकायत कॉलेज के एक प्रोफेसर ने सुनी और भरोसा दिलाया कि पूरी जानकारी प्रिंसिपल तक पहुंचाई जाएगी और आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इसी दौरान विवाद और गहराता गया जब जम्मू-कश्मीर से पढ़ाई करने आए एक छात्र ने सीनियर पर रैगिंग और धमकी का गंभीर आरोप लगाया। छात्र ने कहा कि पैसे देने के बावजूद उसे कार्यक्रम से अलग रखा गया और बाहर मिलने की धमकी भी दी गई।

इस पूरे घटनाक्रम ने कॉलेज परिसर का माहौल तनावपूर्ण बना दिया है। NSUI का कहना है कि छात्रों से वसूली और रैगिंग जैसे मामलों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।