हिमांशु/राजधानी रायपुर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने सुधारने के लिए यातायात पुलिस ने एक नई पहल की है जिसमें राह चलते आम नागरिक भी ट्रैफिक प्रहरी बन सकते हैं और अपनी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में अपना योगदान दे सकते हैं..
Raipur पुलिस नें एम परिवहन एप का नया वर्जन छत्तीसगढ़ में लागू किया गया। इस एप का उद्देश्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाना और नागरिकों को इसके लिए जागरूक बनाना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस धीक्षक रायपुर डॉ. संतोष सिंह की उपस्थिति में किया गया। साथ में asp ग्रामीण कीर्तन राठौर, asp ट्रेफिक डॉ. अनुराग झा, dsp सतीश ठाकुर, गुरजीत सिंह और सुशांतो बनर्जी भी उपस्थित थे।
ऐसे करें app का उपयोग….
प्ले स्टोर से एम परिवहन एप् डाऊनलोड करें mob नंबर रजिस्टर्ड करें otp आने पर लॉगिन करें अलग अलग विकल्प का उपयोग करके उसमे फोटो, vidio के जरिए लोग शिकायत कर पाएंगे. इस एप के अंतर्गत अब कोई भी आम नागरिक, ऐसे वाहन चालकों का जो बिना
हेलमेट दो पहिया वाहन चालन, दो पहिया में तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग, आम सड़क एवं नो पार्किंग जोन में वाहन पार्किंग, वाहन में गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों का फोटो/वीडियो बनाकर एम परिवहन एप के सिटीजन सेन्टिनल (ट्रैफिक पहरी) बनकर ट्रैफिक उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकते हैं। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त वाहन चालक का ई चालान बनाकर मोबाइल फोन नंबर या वाहन चालक के पते पर भेज कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रकार अब एक आम नागरिक ट्रैफिक प्रहरी बनकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को चालान के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर सकते हैं।
गोपनीयता का पूरा ध्यान….
एप में जानकारी ल, शिकायत साझा करने वाले नागरिक का नाम-पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा यातायात पुलिस रायपुर सभी आम नागरिक से अपील करती है कि इस एप का अधिव से अधिक प्रयोग कर ऐसे वाहन चालक को यातायात नियमों का पालन करने जागरूक करें।