सड़कों में घूमते आवारा मवेशियों को अब गौशाला में रखने की तैयारी

पालिका प्रशासन ने पशुपालकों को थमाया नोटिस

गरियाबंद। गरियाबंद की सड़कों में आवारा मवेशी घूमते दिखाई दिए जाने पर गौ शालाओं में विस्थापन किया जाएगा। इसको लेकर नगर पालिका प्रशासन ने पशुपालकों को नोटिस थमाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गरियाबंद नगर के कुल 41 पशुपालकों को नोटिस दिया गया है। मालूम हो कि सड़कों में घूमते आवारा मवेशियों से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। साथ ही यातायात भी प्रभावित होती है। इसे लेकर अब पालिका प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। पालिका प्रशासन द्वारा पशुपालकों को कहा गया है कि मवेशियों को घर पर या उचित स्थान पर सुरक्षित रखें, अगर सड़कों में घूमते पाए जाने पर मवेशियों को अब गौ शालाओं में विस्थापन कर दिया जाएगा।