हिमांशु/राजधानी रायपुर में लूट और वारदात के लिए कोई समय या हालात नहीं कभी भी अब लूट जैसे वारदात होने लगी हैँ…पहले सुनसान, आउटर या एक्सप्रेस वे में लूट की घटनाएं सुनने मिलती थी लेकिन अब दिन दहाड़े मोवा जैसे इलाके में चाकू अडाकर लूट की वारदात कर रहे यानि बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हो चुके है ये अंदाजा लगाया जा सकता हैँ…
दरअसल भरी दोपहरी में मोपेड सवार दो बदमाशों ने दुकान जा रहे अवंति गार्डन दलदलसिवनी निवासी एक हार्डवेयर कारोबारी के 21 वर्षीय पुत्र मानिक तलरेजा को रोका और चाकू अड़ा दिया। फिर धमकाते हुए उसकी जेब से
मोबाइल फोन और 31 हजार कैश निकाले और फरार हो गए। लुटेरे सकार्फ बांधे थे और घटना के वक्त कांपा-मोवा रोड पर आवाजाही नहीं थी।
बताया जा रहा मानिक तलरेजा के पिता भीषम तलरेजा की नहर पारा झूलेलाल चौक में हार्डवेयर की दूकान है मानिक दोपहर में दुकान के लिए अपनी दुपहिया से निकला। वह मोवा अंडरब्रिज के नीचे से कांपा की ओर बढ़ा ही था कि पीछे से जूपिटर मोपेड में सवार दो युवक आए। उसे रोका और कालर पकड़कर धमकाते धारदार हथियार गले में टिकाकर जेब से मोबाइल फोन और 31 हजार रुपए निकाल लिये इसके बाद दोनों दुपहिया में सवार होकर फरार हो गए।
पीड़ित युवक अपने पिता को घटना के बारे में बताया और पंडरी थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराया..आधे घंटे के भीतर हरकत में आई पुलिस ने कुछ सुराग मिलने पर लुटेरों को दबोचने छापेमारी तेज कर दी।
पहचान ना हो इसलिए बिना नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल…
ज्यादातर वारदात के बाद बदमाश गाड़ी के नंबर से पुलिस में आ जाते हैं इसलिए ज्यादातर वारदात में बिना नंबर की गाड़ी का उपयोग करते हैं… लुटेरों की दुपहिया पर नंबर नहीं लिखा था। दोनों ने चेहरे पर सकार्फ बाँधा था। टीआई पंडरी कमलेश देवांगन के मुताबिक थाने के स्टाफ के अलावा क्राइम ब्रांच की टीमें लगी
हुई हैं।