रायगढ़। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025 का कार्य सुचारु रूप से जारी है। बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रक का वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में हुई एक तकनीकी त्रुटि पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने त्वरित कार्रवाई की।
मनेन्द्रगढ़ जिले की विधानसभा क्रमांक 1 भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाबसिंह कमरो ने 21 नवंबर को सूचना दी थी कि उनका नाम गलती से रायगढ़ जिले की विधानसभा क्रमांक 19 धरमजयगढ़ के मतदान केंद्र क्रमांक 169 (कया-1, तहसील घरघोड़ा) में मतदाता गुलाब महंत (पिता आनंद, उम्र 25 वर्ष, ईपीआईसी नंबर एलएससी1058569) के स्थान पर मैप हो गया। नाम एवं पिता के नाम में समानता के कारण डिजिटाइजेशन के दौरान यह त्रुटि हुई।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धरमजयगढ़ ने बताया कि सूचना मिलते ही संबंधित बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 25 नवंबर को बीएलओ एप में अनमैप विकल्प उपलब्ध होते ही पूर्व विधायक का नाम तत्काल अनमैप कर दिया गया।
कमरो का वास्तविक नाम विधानसभा क्रमांक 1 भरतपुर-सोनहत के मतदान केंद्र क्रमांक 283 (साल्ही) में सरल क्रमांक 571 एवं ईपीआईसी नंबर एफडीएन0643080 के साथ विधिवत दर्ज है। पूर्व विधायक ने एसआईआर 2025 के लिए गणना पत्रक स्वयं भरकर जमा कर दिया है, जिसकी छायाप्रति अभिलेखों में सुरक्षित है।