नई दिल्ली। आर्थिक राजधानी मुंबई में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार खराब होने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण-4 (ग्रैप-4) को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
मझगांव, देवनार, मलाड, बोरीवली पूर्व, चकला-अंधेरी पूर्व, नेवी नगर, पवई और मुलुंड सहित कई इलाकों में सांस लेना मुश्किल हो गया है।
BMC द्वारा जारी प्रमुख प्रतिबंध:
- धूल उड़ाने वाली सभी प्रमुख गतिविधियों पर पूर्ण रोक
- 50 निर्माण स्थलों पर कार्य तत्काल बंद करने के आदेश
- बेकरी एवं मार्बल कटिंग इकाइयों को क्लीनिंग कार्य अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश, अनुपालन न करने पर कार्रवाई
- फ्लाइंग स्क्वाड तैनात, इंजीनियर, पुलिस एवं जीपीएस युक्त वाहनों से सतत निगरानी
- 70 से अधिक साइट्स की जांच में 53 साइट्स नियम उल्लंघन में पाई गईं, सभी को नोटिस जारी
दिल्ली में AQI 400 पार होने के बावजूद अभी ग्रैप-4 लागू नहीं किया गया है। मुंबई का ग्रैप-4 दिल्ली के प्रावधानों से अधिक सख्त और त्वरित कार्रवाई वाला है।