मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री एवं नृत्यांगना नोरा फतेही की कार का मुंबई में सड़क दुर्घटना हो गया। वह अमेरिकी डीजे डेविड गेटा के कॉन्सर्ट में शामिल होने सनबर्न फेस्टिवल जा रही थीं, जब एक नशे में धुत चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में उन्हें सिर में मामूली चोट आई तथा हल्का कंक्शन हुआ।
सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना के बाद उनकी टीम ने उन्हें तुरंत निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया, जहां सीटी स्कैन कराया गया। डॉक्टरों ने कोई गंभीर चोट न होने की पुष्टि की तथा आराम की सलाह दी। हालांकि नोरा ने पेशेवर प्रतिबद्धताओं का पालन करते हुए आराम की सलाह को नजरअंदाज कर सनबर्न 2025 में निर्धारित परफॉर्मेंस पूरी की।
नोरा कॉन्सर्ट के दौरान डेविड गेटा के साथ मंच पर आईं तथा दर्शकों को अपने अपकमिंग इंटरनेशनल सिंगल की झलक दिखाई। यह गाना गेटा, अमेरिकी गायिका सिएरा तथा नोरा के सहयोग से तैयार हुआ है, जिसमें नोरा ने अपनी आवाज दी है।
इंटरनेशनल फ्रंट पर नोरा ने हाल ही में जिमी फैलन के शो ‘द टुनाइट शो’ में अमेरिकी टेलीविजन डेब्यू किया, जहां उन्होंने जमैका की गायिका शेनसीया के साथ ‘व्हाट डू आई नो? (जस्ट अ गर्ल)’ गाना परफॉर्म किया। अभिनय के क्षेत्र में वह अपकमिंग फिल्मों ‘कंचना 4’ तथा ‘केडी: द डेविल’ में नजर आएंगी। इसी वर्ष ‘बी हैप्पी’, ‘उफ ये सियाप्पा’ तथा वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने ईशान खट्टर के साथ काम किया।