Noni Johar Workshop विश्व बालिका दिवस पर सम्मानित हुए जिले के दो उत्कृष्ट वॉलिंटियर्स

Noni Johar Workshop

Noni Johar Workshop विश्व बालिका दिवस पर सम्मानित हुए जिले के दो उत्कृष्ट वॉलिंटियर्स

Noni Johar Workshop धमतरी। विश्व बालिका दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर दो दिवसीय नोनी जोहार कार्यशाला का आयोजन 10 एवं 11 अक्टूबर को रायपुर में किया गया, जहां धमतरी जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले दो चेंजमेकर चैंपियंस (वॉलिंटियर्स) सम्मानित किए गए।

Noni Johar Workshop युनिसेफ की जिला समन्यक सुश्री नुपूर पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में स्वास्थ मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने उपस्थित सभी वालिंटियर्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में सर्वाधिक योगदान और सहयोग रोको टोको के स्वयंसेवकों से मिला आम लोगों की जान बचाने उन्होंने हरसंभव प्रयास भी किए।

Noni Johar Workshop इसी तरह टीकाकरण व जनजागरूकता अभियान में भी उनका व्यापक सकारात्मक भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भी मोहल्ला क्लास जैसे शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वालों की सराहना की।

जिला समन्वयक ने यह भी बताया कि पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे रोको-टोको भी काफी सफल रहा। इसमें जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले वॉलिंटिर्स श्री अर्जुन सिंह व श्री डेमन सोनकर ने तीन किलोमीटर सडक़ पर कोरोना जागरुकता का संदेश लिखा।

इसके अलावा जिले का पहला देसी सेनिटाइजर मशीन का निर्माण, रक्तदान शिविर आयोजित कर एक ही दिन में 74 यूनिट रक्त संग्रहित करने, 30 किमी सायकल रैली जैसे नवाचार कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने हरसंभव प्रयास किया। वॉलिंटियर्स के सम्मानित होने पर जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU