CG BREAKING : मेयर प्रत्याशी सहित 3 कांग्रेस प्रत्याशियों का नामांकन रद्द…

Indian National Congress :

धमतरी। CG BREAKING : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां नगर निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को धमतरी में बड़ा झटका लगा है, नगर निगम के 3 कांग्रेस प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है, कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द हुआ है।

बता दें कि धमतरी जिले के नगर निगम में आज नामांकन कक्ष में कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा के निर्वाचन फॉर्म में भाजपा नेता कविंद्र जैन ने आपत्ति जताई थी, जिसका साक्ष्य प्रमाणित करने रिटर्निंग ऑफिसर ने 12 बजे का समय दिया था, दोनों पक्षो के वकीलों को रिटर्निंग अफसर ने करीब डेढ़ घण्टे तक सुना, आखिर में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया है।

वहीं इस बीच धमतरी जिले के कांग्रेस विधायक ओंकार साहू निगम कार्यालय पहुंचे और इस बीच सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक लिया, विधायक सुनवाई में कक्ष में जाना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें कक्ष में प्रवेश करने नहीं दिया गया, जिससे नाराज विधायक ओंकार साहू नामांकन कक्ष के बाहर अपने कार्यकर्ताओं के साथ जमीन में बैठ गए और नाराजगी जाहिर करने लगे। ओंकार साहू ने कहा कि भाजपा के नेता कविंद्र जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा के ऊपर गलत आरोप लगाते हुए उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया है, जो कांग्रेस पार्टी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी, वहीं गेट के सामने विधायक और उनके कार्यकर्ता गेट के सामने नाराजगी जाहिर करते हुए डटे हुए हैं और कहा कि मुझे नामांकन कक्ष में प्रवेश करने और बैठने तक नहीं दिया गया। इसलिए मैं जमीन पर बैठा हूं।

Related News

Related News