पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी। सदन में उन्होंने सभी सदस्यों से कहा, “एक बार सब खड़े होकर उनको प्रणाम कीजिए।” इसके साथ ही उन्होंने सदन के सभी साथियों से अपील की कि वे सदन के सुचारू संचालन में प्रेम कुमार का पूर्ण सहयोग करें।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पूर्व अध्यक्ष विजय सिन्हा ने भी प्रेम कुमार को इस पद पर बधाई दी। यह नियुक्ति बिहार विधानसभा के नवीन सत्र की शुरुआत में हुई है।