बलरामपुर। बलरामपुर जिले के डिंडो ग्राम पंचायत में कोदो भात खाने के बाद एक ही परिवार के नौ सदस्य अचानक बीमार पड़ गए। घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है, जिसके बाद सभी प्रभावितों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिंडो में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार उपचार के बाद सभी मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामधनी (70), रामवृक्ष (49), बुधनी (47), राम विनय (30), लखपति (24), रामनरेश (25), रामस्वार्थ (19) और मनबसिया (13) सहित परिवार के सदस्यों ने घर में बने कोदो के चावल का सेवन किया था। भोजन करने के कुछ ही समय बाद सभी को चक्कर आने लगे और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
परिजनों द्वारा तत्काल सभी को डिंडो के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डिंडो के चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि समय पर उपचार मिलने से सभी मरीजों की स्थिति अब नियंत्रण में है और वे खतरे से बाहर हैं।