मनेन्द्रगढ़ में चाकूबाजी में युवक की हत्या, नौ आरोपी गिरफ्तार, एक फरार


मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ शहर में चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। घटना में 27 वर्षीय करण राठौर की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। पकड़े गए आरोपियों में दो अपचारी बालक भी शामिल हैं। आरोपियों का शहर में जुलूस निकालने पर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जुटे और घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई।

घटना कैसे हुई?

यह घटना 5 सितंबर की रात राजस्थान भवन के पास की गली में हुई। बताया जाता है कि कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ जो बढ़ते-बढ़ते चाकूबाजी तक पहुंच गया। इसी दौरान करण राठौर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह खुद मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया।

पुलिस की कार्रवाई

एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमों का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें मुख्य आरोपी रितिक मिश्रा, उसका भाई रौनील मिश्रा, जीजा भावेश पाटील, रशीद खान, अमन केवट, सचिन जैन और प्रभात सौंधिया शामिल हैं। दो आरोपी नाबालिग हैं। वहीं अक्कू उर्फ अकरम नामक आरोपी अब भी फरार है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी जब्त कर लिया है।

माहौल में दहशत

घटना के बाद से मनेन्द्रगढ़ शहर में दहशत का माहौल है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *