रायपुर। राजधानी में बुधवार को तीन नाइजीरियाई छात्रों ने मोबाइल दुकान से फोन लेकर फरार होने की कोशिश की। तीनों युवक कार से रवि भवन इलाके में स्थित मोबाइल शॉप पर पहुंचे थे। दुकान से रिपेयरिंग के बाद मोबाइल लेने के बावजूद 12 हजार रुपये का बिल चुकाए बिना ही वे कार में बैठ गए और भागने लगे।
दुकानदार ने जब रोकने की कोशिश की तो युवकों ने बहस की और तेजी से कार दौड़ा दी। इस दौरान राहगीरों को भी टक्कर मारी। भीड़ ने उनका पीछा किया और कार को रोककर घेर लिया। अफरातफरी में एक युवक कार से उतर गया, जबकि दूसरा उसे भगाने की कोशिश करता रहा।
घटना की सूचना मिलते ही गोलबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी नवा रायपुर के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।