Municipal Council Tilda Nevra- नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. चन्द्रकला वर्मा ने पदभार ग्रहण किया

सत्यानारायण पूजा एवं हवन का आयोजन

तिल्दा नेवरा

नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष  चन्द्रकला डॉ. खुमान वर्मा ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। इस शुभ अवसर पर नगर पालिका परिसर में भगवान सत्यानारायण की पूजा एवं हवन का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिक, भाजपा परिवार के सदस्य और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने नगर के उज्जवल भविष्य और समृद्धि की कामना की।

चन्द्रकला वर्मा ने कहा कि वे नगर के विकास, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने सभी नागरिकों से सहयोग और समर्थन की अपील की। इस अवसर पर नगरवासियों ने अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।