रायपुर के अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) के इमरजेंसी गेट से करीब 10 फीट दूर शुक्रवार सुबह नीले पॉलीथिन में लिपटा एक नवजात का शव मिला। यह देख अस्पताल का सफाईकर्मी चीख पड़ा, जिसके बाद वार्ड-बॉय दौड़े और मौदहापारा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को मरचुरी भेजकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज और रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात का जन्म अस्पताल में हुआ या उसे बाहर से लाकर फेंका गया। अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस हर एंगल से सुराग जुटा रही है।