(New Zealand v Pakistan) सरफराज का साहसी शतक,न्यूलीलैंड- पाकिस्तान मैच ड्रा

(New Zealand v Pakistan)

(New Zealand v Pakistan) सरफराज का साहसी शतक,न्यूलीलैंड- पाकिस्तान मैच ड्रा

(New Zealand v Pakistan) कराची !   सरफराज अहमद (118) और सउद शकील (32) के बीच छठे विकेट के लिये 123 रन की धैर्यपूर्ण और सूझबूझ भरी साझीदारी की मदद से पाकिस्तान ने मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ खुद को न सिर्फ हार के संकट से उबारा बल्कि खेल के पांचवे और अंतिम दिन शुक्रवार को मैच को रोमांच के चरम तक पहुंचाने में सफलता हासिल की। यह मैच अंतत: हारजीत के फैसले के बगैर समाप्त हो गया।


नेशनल स्टेडियम पर न्यूजीलैंड की पहली पारी के 449 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाये। 41 रनो की लीड के साथ न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 277 रन बना कर समाप्त घोषित कर दी और मेजबान टीम को जीत के लिये 319 रन का विजय लक्ष्य दिया।

(New Zealand v Pakistan)  जवाब मे पाकिस्तान ने पहले पांच विकेट महज 80 रन पर खो दिये थे जिसके बाद सरफराज और शकील ने क्रीज पर टिक कर न सिर्फ टीम को संकट से उबारा बल्कि एक मजबूत प्लेटफार्म तैयार करते हुये अन्य खिलाड़ियों को जीत की तरफ मैच को ले जाने को प्रोत्साहित किया।


पाकिस्तान ने खेल की समाप्ति तक नौ विकेट पर 304 रन बना लिये थे। यहां न्यूजीलैंड को जीत के लिये महज एक विकेट की दरकार थी वहीं पाकिस्तान के पुछल्ले बल्लेबाजों को टीम को विजय द्वार की ओर ले जाने में मात्र 15 रन चाहिये थे।


(New Zealand v Pakistan)  सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का पांचवा शतक 176 गेंद खेल कर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया जबकि दूसरे छोर पर शकील ने उनका भरपूर साथ दिया और 177 मिनट क्रीज पर टिक कर 146 गेंदो का सामना किया।


न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने 75 रन देकर सर्वाधिक चार पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जबकि ईश सोढी और टिम साउदी ने दो दो विकेट हासिल किये।

1 thought on “(New Zealand v Pakistan) सरफराज का साहसी शतक,न्यूलीलैंड- पाकिस्तान मैच ड्रा”

  1. Pingback: (Breaking Bhilai) सीएम बघेल की बहु ख्याति बघेल आज अस्पताल से मिली छुट्टी, बेटे चैतन्य ने कहा अस्पताल की सेवा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU