New Variants Of BF.7 In India : कोरोना की नई लहर के बीच ये 2 राज्य बने हुये है चिंता का विषय, 80% एक्टिव केस यही पर

New Variants Of BF.7 In India : कोरोना की नई लहर के बीच ये 2 राज्य बने हुये है चिंता का विषय, 80% एक्टिव केस यही पर

New Variants Of BF.7 In India : कोरोना की नई लहर के बीच ये 2 राज्य बने हुये है चिंता का विषय, 80% एक्टिव केस यही पर

New Variants Of BF.7 In India : चीन में नई कोरोना आपदा लाने वाले BF.7 के नए वेरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है। गुजरात से लेकर तेलंगाना और कर्नाटक तक कुछ मामले मिले हैं। इस वजह से देश में नई लहर की आशंका भी बढ़ गई है।

New Variants Of BF.7 In India : कोरोना की नई लहर के बीच ये 2 राज्य बने हुये है चिंता का विषय, 80% एक्टिव केस यही पर
New Variants Of BF.7 In India : कोरोना की नई लहर के बीच ये 2 राज्य बने हुये है चिंता का विषय, 80% एक्टिव केस यही पर

Venugopal Dhoot Arrested : आईसीआईसीआई धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने कसा शिकंजा, चंदा कोचर के बाद वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत भी गिरफ्तार

New Variants Of BF.7 In India : वजह यह है कि यह नया वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। हालांकि भारत में पिछले दिनों केवल 196 नए मामले सामने आने से स्थिति बेहतर हो रही है। इससे सक्रिय मामलों की संख्या 3,428 हो गई है।देश भर के इस आंकड़े पर नजर डालें तो चिंता की कोई बात नहीं है,

लेकिन दो राज्य चिंता पैदा कर रहे हैं। ये दो राज्य हैं कर्नाटक और केरल। पूरे देश में मामलों की तुलना में अकेले इन दोनों राज्यों में 80 प्रतिशत मामले हैं। एक तरफ कर्नाटक में 1221 सक्रिय मामले हैं जबकि केरल में 1397 सक्रिय मामले हैं।

https://www.jandhara24.com/news/133797/must-see-the-next-level-mask-of-corona-virus/

दोनों राज्यों की एक महत्वपूर्ण आबादी है जो विदेशों में बसी हुई है। ऐसे में अनिवासी भारतीयों के आने-जाने से मामलों के बढ़ने की प्रबल संभावना है। इन दोनों राज्यों के बाद फिलहाल 148 एक्टिव केस के साथ महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है।

चौथे नंबर पर ओडिशा है जहां फिलहाल 101 एक्टिव केस हैं। इन 4 राज्यों के अलावा देश के सभी राज्यों में 100 से कम केस हैं. विशेष रूप से, यूपी जैसे सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में 57 मामले हैं जबकि बंगाल में 53 मामले हैं। इसके अलावा राजस्थान में 89 और पंजाब में 37 मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में फिलहाल 46 एक्टिव केस हैं।

New Variants Of BF.7 In India : कोरोना की नई लहर के बीच ये 2 राज्य बने हुये है चिंता का विषय, 80% एक्टिव केस यही पर
New Variants Of BF.7 In India : कोरोना की नई लहर के बीच ये 2 राज्य बने हुये है चिंता का विषय, 80% एक्टिव केस यही पर

राहत की बात यह है कि अब भी देश में 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या शून्य है. इनमें नॉर्थ ईस्ट के 5 राज्य त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर शामिल हैं।

इसके अलावा, लक्षद्वीप, झारखंड, दादरा और नगर हवेली, असम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में वर्तमान में कोई सक्रिय मामला नहीं है। इस तरह दो राज्यों में एक तरफ जहां 80 फीसदी केस एक्टिव हैं, वहीं दूसरी तरफ 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां फिलहाल कोरोना का कोई एक्टिव केस नहीं है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU