New Movie: विजय देवरकोंडा के ‘किंगडम’ की धूम…दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से मिल रहा प्यार

विजय का ‘सूरी’ किरदार छा गया

फिल्म में विजय देवरकोंडा एक भारतीय जासूस ‘सूरी’ की भूमिका में नजर आए हैं, जो एक गोपनीय मिशन पर है। उनके अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर खासा चर्चा हो रही है। कई यूजर्स ने कहा कि विजय ने इस रोल में इतनी गहराई से अभिनय किया है कि दर्शकों को स्क्रीन पर सिर्फ ‘सूरी’ दिखाई देता है, विजय नहीं।

एक्शन के साथ इमोशनल पल भी

‘किंगडम’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, लेकिन इसके भावनात्मक सीन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने फिल्म के इमोशनल मोमेंट्स की खूब सराहना की है।

निर्देशक गौतम तिन्ननुरी का जादू

‘जर्सी’ जैसी संवेदनशील फिल्म बना चुके निर्देशक गौतम तिन्ननुरी ने ‘किंगडम’ में जासूसी, भावनाएं और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण पेश किया है। उनकी डायरेक्शन की भी खूब तारीफ हो रही है।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म एक भारतीय एजेंट के जीवन और उसके मिशन पर आधारित है, जिसमें रोमांच, भावुकता और देशभक्ति के तत्व शामिल हैं। विजय का किरदार दर्शकों को लंबे समय तक याद रहने वाला है।

फिल्म अभी सिनेमाघरों में चल रही है और इसकी सफलता से विजय देवरकोंडा एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर राज कर सकते हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *