रायपुर में मेट्रो कल्चर का नया अनुभव: सेंध लेक में ड्राइव-इन मूवी का आगाज, DDLJ और मोहब्बतें की स्क्रीनिंग

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार ड्राइव-इन मूवी का आयोजन किया जा रहा है, जिससे शहर में मेट्रो कल्चर का नया आयाम जुड़ गया है। एमएसएमई द फरेबिस ने सेंध लेक ग्राउंड में यह शो आयोजित करने की योजना बनाई है। पहला शो रविवार, 21 दिसंबर को आयोजित होगा, जिसमें शाम 5.45 बजे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) दिखाई जाएगी। वहीं, उसी दिन रात 10.25 बजे फिल्म मोहब्बतें (Mohabbatein) का टेलीकास्ट होगा।

इस आयोजन की फाउंडर अनंता जायसवाल ने बताया कि खुले आसमान के नीचे, साफ-सुथरे वातावरण में दर्शक अपनी कार में बैठकर फिल्मों का आनंद उठा सकेंगे। विशाल एलईडी स्क्रीन और रेडियो ट्रांसमिशन के जरिए कार के एफएम सिस्टम पर ऑडियो सुनने का विकल्प भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा फ्लोर साउंड सिस्टम के जरिए सराउंड साउंड का अनुभव भी लिया जा सकेगा।

द फरेबिस ने दर्शकों के लिए खाने-पीने की विशेष व्यवस्था भी की है। दर्शक चाइनीज और कांटिनेंटल व्यंजन, हॉट और कोल्ड ड्रिंक्स का मजा अपनी कार में बैठकर ले सकते हैं। इस आयोजन में टिकटिंग प्लेटफॉर्म Find Your Wibe के माध्यम से ऑनलाइन और ऑन-द-स्पॉट दोनों विकल्प उपलब्ध हैं।

को-फाउंडर मयंक वर्मा ने बताया कि गेट पहले शो के लिए 4 बजे और दूसरे शो के लिए 9.15 बजे खुलेंगे। एंट्री और एग्जिट के लिए अलग व्यवस्था की गई है। सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। नशे की स्थिति में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, और पशु-पक्षियों को साथ लाने की मनाही रहेगी।

द फरेबिस का यह पहला ड्राइव-इन आयोजन छत्तीसगढ़ में एक नया अनुभव साबित होगा, जिसमें परिवार, दोस्तों और नए कपल्स के लिए अनूठा मनोरंजन उपलब्ध होगा। आने वाले वीकेंड्स और विशेष अवसरों पर इसी तरह के आयोजनों की योजना लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *