घासी घसिया सारथी समाज की नई कार्यकारिणी गठित; उदय सारथी अध्यक्ष और कैलाश मोगरे बने सचिव

सरायपाली। ग्राम आकाशखार स्थित सामाजिक भवन में आयोजित घासी घसिया सारथी समाज की महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। समाज के विकास और एकजुटता के संकल्प के साथ उदय सारथी को सरायपाली ब्लॉक का नया अध्यक्ष और कैलाश मोगरे को सचिव निर्वाचित किया गया है।

पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया

समाज के नियमानुसार यह निर्वाचन प्रक्रिया पूर्व अध्यक्ष चन्द्रसाय मांझी की देखरेख में संपन्न हुई, जिन्हें निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उनके मार्गदर्शन में समाज के सभी वरिष्ठ जनों और सदस्यों ने आपसी सहमति से नई टीम का चुनाव किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष का कार्यकाल आगामी 3 वर्षों के लिए होगा।

सामाजिक और आर्थिक उत्थान पर रहेगा जोर

अपनी नियुक्ति के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष उदय सारथी ने सभी सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “जिस विश्वास के साथ समाज ने मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा। हमारा मुख्य उद्देश्य समाज को सामाजिक, आर्थिक और विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाना है।”

सामूहिक प्रयासों से होगा समाज का विकास

सचिव कैलाश मोगरे ने भी सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज की समस्याओं का निराकरण और सर्वांगीण विकास सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। इस अवसर पर समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *