New education policy : नई शिक्षा नीति के आज 3 वर्ष पूर्ण हो पर सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल एन के सिन्हा के द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन, देखिये Video

New education policy :

New education policy नई शिक्षा नीति के आज 3 वर्ष पूर्ण हो पर सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल एन के सिन्हा के द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन, देखिये Video

 

https://www.youtube.com/watch?v=BsnMvH-utGw

New education policy अम्बिकापुर !  देश भर में लागू नई शिक्षा नीति के आज 3 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, इस अवसर पर अंबिकापुर के सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल एन के सिन्हा के द्वारा पत्रकारवार्ता का आयोजन कर बताया गया कि लागू होने के बाद से बच्चों में पढ़ने की लालसा में इजाफा हुआ है !

बच्चो को क्रियेटिव तरीके से उनके सिलेबस की चीजे पढ़ाई जा रही है, वही कई ऐसे संसाधन और मोबाइल एप्लीकेशन सहित वेबसाइट उपलब्ध है जिससे अध्ययन में बच्चो को मदद मिल रही है, और छात्र अपने अद्वितीय क्षमताओं का प्रदर्शन कर पा रहे है !

नई शिक्षा नीति में बाल वाटिका, विद्या प्रवेश, दीक्षा व विद्यांजलि पोर्टल, कौशल विकास, पीएम ई विद्या, आदि योजनाएं संचालित हो रही है, जिससे बच्चो को शिक्षा के साथ साथ कौशल विकास एवम व्यवसाईक शिक्षा के अवसर भी प्रदान किए जा रहे है, उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत भारत की आवश्यकताओं के अनुकूल हर बच्चे को उसकी क्षमता व सोच की शिक्षा देनी है रटने के बजाय उसे सीखने की शिक्षा देना पहला लक्ष्य है !

Rajnandgaon Breaking : शाला प्रवेश के दौरान बीईओ और एबीईओ के थिरकने का वीडियो हुआ वायरल

नई शिक्षा नीति में ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली, फीस का ई संग्रहण शिक्षा की गुणवत्ता के लिए दीर्घकालिक प्रशिक्षण शामिल है, पीएम केवी 03 के तहत शिक्षा मंत्रालय द्वारा 228 विद्यालयों में कौशल विकास व उद्यमिता प्रोजेक्ट शुरू किए गए है।

बाइट_01 _एन के सिन्हा _प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU