रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। राजधानी के गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस भवन में रायपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र सहित विभिन्न जिलों के नए अध्यक्षों ने अपनी जिम्मेदारी संभाली। इस मौके पर बड़ी संख्या में जिला और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे। इसी के साथ कांग्रेस ने सभी पूर्व जिला अध्यक्षों को उनके पद से मुक्त कर दिया है।
कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में जिला अध्यक्षों की नई नियुक्ति को कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव बताया। उन्होंने कहा कि यह नियुक्ति पार्टी के मूल स्वरूप को बदलने वाली है और कांग्रेस को कैडर आधारित पार्टी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनके अनुसार, लंबे समय से पार्टी में लोग व्यक्ति-विशेष से जुड़ रहे थे, संगठन से नहीं। अब संगठन को प्राथमिकता दी जाएगी और व्यक्तियों की भूमिका पीछे रहेगी। उन्होंने कहा कि व्यापक परिवर्तन में समय लगेगा, लेकिन देर करने से पार्टी और पीछे रह जाती।
पदभार ग्रहण समारोह में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, पीसीसी चीफ दीपक बैज, प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
बाबरी मस्जिद की नींव पश्चिम बंगाल में रखे जाने को लेकर भी टीएस सिंहदेव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी से कुछ लेना हो तो देश के कानून के अनुसार होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने धारा 142-143 के तहत फैसला दिया, जिससे संबंधित समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि देश में हर नागरिक को अपने अनुसार पूजा-अर्चना करने का अधिकार है।