new delhi breaking मुझे असत्य ठहराने वाले को फल मिल गया: निरंजन ज्योति

new delhi breaking

new delhi breaking मुझे असत्य ठहराने वाले को फल मिल गया: निरंजन ज्योति

new delhi breaking नयी दिल्ली !  केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के एक दल से पिछले दिनों अपने मंत्रालय में समय देकर भी न मिलने के आरोप को निराधार एवं राजनीति से प्रेरित बताया। मंत्री ने कहा कि असत्य आरोप लगाने वाले को सजा मिल गयी है।

new delhi breaking  साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने मंत्रालय से संबंधित पूरक सवालों का जवाब देते हुये तृणमूल कांग्रेस के आरोपों के बारे में कहा कि वह घटना के दिन अपने कार्यालय में शाम छह बजे से रात साढ़े आठ बजे तक इंतजार करती रहीं लेकिन कोई भी सांसद उनसे मिलने नहीं

आया। राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिये उनके विरुद्ध निराधार आरोप लगाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध दुष्प्रचार के लिये यह सब किया गया।

new delhi breaking उन्होंने कहा, “ तृणमूल कांग्रेस सांसद आरोप लगा रहे हैं कि मंत्री महोदया असत्य बोल रही हैं, मुझे असत्य बोलने वाला बताया जा रहा है। मैं संत हूं और मुझे असत्य बोलने वाला कहने वाले सांसद को इसका परिणाम मिल गया। ” उनका इशारा इस समय विवादों में घिरी सांसद महुआ मोइत्रा की ओर था जिन्हें पैसा लेकर सवाल पूछने के आरोप में हाल ही में आचार समिति ने तलब किया था।

 

CG Assembly Election 2023 कटघोरा के विधायक सहित भाजपाई हुए पत्रकारों से रूबरू : बगैर भेद-भाव के होगा समग्र विकास : लखन, देखिये VIDEO

इससे पहले इसी पार्टी के सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कुछ जगहों पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत किये जा रहे कार्यों में कुछ गड़बड़ियां हो सकती हैं लेकिन दो वर्ष से पूरे राज्य की मनरेगा राशि केन्द्र द्वारा रोकी जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU