भाटापारा- 68 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 के अंतर्गत विगत दिनों लुधियाना पंजाब में 11 दिसंबर 2024 से 17 दिसंबर 2024 तक आयोजित राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की 17 वर्ष बालक बालिका दोनों टीम ने सिल्वर मेडल जीता। छत्तीसगढ़ के मुख्य कोच शरद पंसारी से बताया कि 17 वर्ष छत्तीसगढ़ टीम के कोच शरद पंसारी ने बताया की छत्तीसगढ़ की 17 वर्ष बालक एवं बालिका की दोनों टीमों ने अपने पुल के लीग मैच में सभी को हराकर सीधे प्रीक्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। 17 वर्ष बालक टीम ने प्री क्वॉर्टर फाइनल में पांडिचेरी को 30 – 22से तथा क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक को 27- 25 से सेमी फायनल में विद्या भारती को 24- 22 से हराकर फायनल में प्रवेश किया फायनल मैच में 26- 32 से हार गई और उपविजेता होकर सिल्वर मेडल जीता 17 वर्ष बालिका टीम ने प्रीक्वार्टर फाइनल में झारखंड को 30- 7 से क्वार्टर फाइनल में दिल्ली से 18- 16 सेमी फायनल में हरियाणा को 18- 12 से हराकर फायनल में पहुंचा फायनल मैच में पंजाब से 17- 28 से परास्त होकर उपविजेता रहते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया । इस तरह से छत्तीसगढ़ की टीम ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए दोनों टीम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ टीम में आंचल के खिलाड़ियों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन रहा बालक टीम में कोच शरद पंसारी बालिका टीम में कोच और मेनेजर चित्ररेखा साहू थी बालक टीम डोमेंद्र सेन, राहुल धीवर,चंद्र कुमार सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेगा,निखिल साहू मयूर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाटापारा, गीतेश सेंट मेरी स्कूल भाटापारा,बालिका टीम में कीर्ति साहू,योगिता साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेगा,निधि साहू गुरुकुल स्कूल भाटापारा,डिम्पल देवांगन, मुस्कान दिवाकर सेंट मेरी स्कूल भाटापारा टीम में शामिल थे खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रह खिलाड़ियों के इस सफलता पर छत्तीसगढ़ टीम के दल प्रबंधक तनवीर अकिल , सहायक संचालक कीड़ा श्री अनिल मिश्रा,जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती , विकासखंड शिक्षा राम जी पाल,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी भास्कर देवांगन,प्रभारी सहायक क्रीड़ा अधिकारी आलोक गुप्ता,विकास खंड स्रोत समन्वयक दुर्गेश शर्मा, प्राचार्य सुधांशु मिश्रा,फादर सीरियक,बाबू मैथ्यू,नंदलाल बाजपेई,प्रीति तम्हाने, केशव देवांगन,राजकुमार मल, विनोद शर्मा,अविचल पाण्डेय,परिचय मिश्रा,परस देवांगन,सुनील यदु,निर्मल जांगड़े,सुमन साहा,संप्रति छाबड़ा,ओमकुमार कुर्रे, मनोज साहू,फिरोज टंडन, सोनचंद ध्रुव,महेश्वरी पंसारी, स्वाति,नेहा पटेल,दिकेश्वरी आदि ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी ।
छत्तीसगढ़ की नेटबॉल 17 वर्ष बालक, बालिका दोनों ही ने जीता सिल्वर मेडल

21
Dec