Nepal breaking news : सफल हुई चीन की चाल, पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री

Nepal breaking news :

Nepal breaking news :  सफल हुई चीन की चाल,  पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ बने नेपाल के नए प्रधानमंत्री

Nepal breaking news :
Nepal breaking news : सफल हुई चीन की चाल, नेपाल में पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ बने नए प्रधानमंत्री

Nepal breaking news :  काठमांडू ! काठमांडू/नयी दिल्ली 25 दिसंबर (वार्ता) नेपाल में राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रविवार को पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। बताया जाता है कि श्री प्रचंड सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

इसबीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के नये प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल को ट्वीट करके बधाई दी है। मोदी ने कहा कि नेपाल का प्रधानमंत्री चुने जाने पर पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को हार्दिक बधाई। भारत और नेपाल के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंध हैं। हम इस दोस्ती को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।

Nepal breaking news : PM मोदी ने प्रचंड के साथ दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की ईच्छा व्यक्त की है।

Nepal breaking news : PM मोदी ने ट्विटर पर बधाई संदेश में कहा,“नेपाल का प्रधानमंत्री चुने जाने पर @पीएम प्रचंड को हार्दिक बधाई। भारत और नेपाल का अनूठा संबंध, गहरे सांस्कृतिक संपर्काें और दोनों देशों की जनता के बीच घनिष्ठ संबंधां पर आधारित है।”PM मोदी ने कहा है कि इस मैत्री को और मजबूत करने के लिए श्री प्रचंड के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और सीपीएन-माओवादी सेंटर (CPN-MC) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के बीच सत्ता-साझेदारी पर सहमति न बन पाने के बाद नेपाल में पांच दलों का सत्तारूढ़ गठबंधन रविवार को आखिरकार टूट गया, जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रचंड को प्रधानमंत्री बनने के लिए समर्थन देने पर सहमति जताई है।

केपी शर्मा ओली नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री हैं जो सत्ता में रहने के दौरान चीन की सह पर भारत के खिलाफ बयान देते थे। ऐसी खबर भी आती रही कि चीन चाहता था कि दोनों नेता गठबंधन बनाएं।

BHILAI BREAKING NEWS : अटल स्मृति उद्यान में अटल प्रतिमा स्थापना एवं अनावरण को लेकर भाजपा कांग्रेस के बीच धक्का-मुक्की पत्थरबाजी

Nepal breaking news :  सचिव गणेश शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री देउबा द्वारा पांच-वर्षीय कार्यकाल के शुरुआत में प्रधानमंत्री बनने की प्रचंड की शर्त खारिज करने के बाद प्रधानमंत्री आवास बालुवातार में हुई बातचीत विफल रही। देउबा और प्रचंड पहले बारी-बारी से नयी सरकार का नेतृत्व करने के लिए मौन सहमति पर पहुंचे थे।

Nepal breaking news :  माओवादी सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह प्रचंड के साथ बातचीत के दौरान नेपाली कांग्रेस (नेकां) ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों प्रमुख पदों के लिए दावा किया था, जिसे प्रचंड ने खारिज कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप बातचीत विफल हो गई। नेकां ने माओवादी पार्टी को अध्यक्ष पद की पेशकश की, जिसे प्रचंड ने खारिज कर दिया। शाह ने कहा, ”अब गठबंधन टूट गया है, क्योंकि देउबा और प्रचंड के बीच अंतिम समय में हुई बातचीत बेनतीजा रही।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU