BHILAI BREAKING NEWS : अटल स्मृति उद्यान में अटल प्रतिमा स्थापना एवं अनावरण को लेकर भाजपा कांग्रेस के बीच धक्का-मुक्की पत्थरबाजी

BHILAI BREAKING NEWS :

BHILAI BREAKING NEWS :  भाजपा कांग्रेस के बीच धक्का-मुक्की पत्थरबाजी, हाथापाई

BHILAI BREAKING NEWS :

BHILAI BREAKING NEWS :  भिलाई । भिलाई नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 37 संत रविदास नगर में चटाई क्वार्टर में स्थित अटल स्मृति उद्यान में प्रतिमा स्थापना एवं अनावरण को लेकर भाजपा कांग्रेस के मध्य विवादास्पद स्थितियां उत्पन्न हुई थीं।

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

BHILAI BREAKING NEWS :  एक पक्ष प्रतिमा लगाने के पक्ष में था दूसरा पक्ष का कहना था कि बच्चों के खेलने के लिए पार्क का निर्माण किया जाएगा प्रतिमा लगने से जगह छोटा हो जाएगा इस बात को लेकर सुबह लगभग 11 बजे के आसपास दोनों ही पक्षों के मध्य हाथापाई एवं धक्का-मुक्की की स्थितियां बनीं यहां तक कि बताया जाता है कि पत्थरबाजी भी की गई परंतु किसी प्रकार का अनहोनी की बात सामने नहीं आई है है समय रहते पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया वरना स्थिति बिगड़ सकती थी।

BHILAI BREAKING NEWS : दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि 145 सीआरपीसी के तहत उस जगह को सील कर पुलिस बल लगा दिया गया जब तक फैसला नहीं आ जाता है कोई भी व्यक्ति उद्यान के अंदर नहीं जा सकता अगर कोई जाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर दिया जाएगा ।

Most Reverend Vajpayee : परम श्रद्धेय वाजपेयी जी के जयंती पर विधायक ने माल्यार्पण कर की नमन

उल्लेखनीय है कि अटल उद्यान वाली जगह के संबंध में बताया जाता है कि वह जमीन बीएसपी की है पहले वहां कोयला का भंडारण किया जाता था हुआ करता था पिछले कई सालों से वह जगह खाली था स्थानीय लोगों ने उस जगह पर अटल उद्यान का निर्माण करवा दिया था !

BHILAI BREAKING NEWS : बताया जाता है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर आज सुबह करीब 8 बजे अटल उद्यान समिति के सुभाष सिंह अमित मिश्रा ,नारद सिंह ,प्रदीप सेन गुप्ता ,अरविंद सिंह, चंदन यादव, विजय सिंह एवं साथियों के द्वारा आमंत्रण पत्र छपवा कर पूरे शहर में बाटा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सांसद विजय बघेल जिला अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा के लोगों को अटल स्मृति उद्यान में मूर्ति स्थापना एवं उसके अनावरण के लिए बुलाया गया था।

पार्षद ने एसडीएम ,तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

वार्ड क्रमांक 37 संत रविदास नगर के पार्षद मन्नान गफ्फार खान के द्वारा स्थल पर उपस्थित एसडीएम महेश राजपूत एवं भिलाई तहसीलदार यदु को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उनके द्वारा उल्लेखित किया गया है कि अटल स्मृति उद्यान कैंप 2 चटाई क्वार्टर में
अटल जी की प्रतिमा स्थापना के लिए समिति के द्वारा जिला प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की प्रतिमा स्थापना के लिए संवैधानिक प्रक्रिया को अपनाने की मांग उनके द्वारा की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU