Nehru Yuva Kendra Lailunga : लैलूंगा- केलो नदी के उद्गम स्थल पहाड़लुडे़ग में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया।

Nehru Yuva Kendra Lailunga : लैलूंगा- केलो नदी के उद्गम स्थल पहाड़लुडे़ग में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया।

अनिता गर्ग

Nehru Yuva Kendra Lailunga : लैलूंगा- नेहरू युवा केंद्र लैलूंगा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान, चंदन पटेल एवं लैलूंगा विजयी युवती मंडल अध्यक्षा रीना चौहान एवं लैबटेक्नीशियन देवलाल चौहान, एवं पहा़लुडे़ग युवा साथी, ग्रामवासी, द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर केलो नदी उद्गम स्थल पर भगवान शिव मंदिर में नारियल, अगरबत्ती, मिठाई प्रसाद, अर्पित

Sukma News : महिला नक्सली सहित 10 का समर्पण…..

Nehru Yuva Kendra Lailunga : करके पूजा अर्चना किया जिसके बाद गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा फहराया गया। जिसमें ग्राम पंचायत पहाड़लुडेग के सज्जन एवं शिव मंदिर के महाराज हरिराम पैंकरा एवं चमरसाय चौहान के द्वारा बताया गया कि यह प्रकृति एवं हजारों साल प्राचीन युग का केलो नदी उद्गम स्थल है जो इसका शुरुआत एवं उद्गम ग्राम पंचायत पहाड़लुडेग से शुरू

होता है। यह उद्गम स्थल से रताखेड़़, टोईलाकुडा़, राजाआमा, सोहनपुर, मडियाकछार, तमनार गोढी़, कसडो़ल एवं रायगढ़ जिले के अन्य जगह से होते हुए रायगढ़ केलो नदी तक पहुंचती है।

https://jandhara24.com/news/139743/baked-pizza-puffs-recipe-easy
केलो नदी उद्गम बहुत ही प्राचीन काल राजाओं- महाराजाओं के काल का है शिव मंदिर के महाराज जी ने बताया कि पहाड़लुडेग के केलो उद्गम नदी के कुंड में जब पूजा- अर्चना करके चावल डाला जाता है तो चावल रायगढ़ के राजा घर के पास केलो नदी में चावल निकालता था। और बताया जाता है कि केलो नदी रायगढ़ का पानी मटमैला

लाल होता है तो पानी का रंग बदलाव आता है तो वैसे ही पहाड़लुडेग के केलो नदी उद्गम कुंड स्थल में पानी का रंग मटमैला लाल रंग का दिखाई देता है। पहाड़लुडेग केलों नदी के उद्गम स्थल में महाशिवरात्रि पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी श्रेत्र के श्रद्धालु जन केलों नदी उद्गम स्थल को देखने आते हैं केलो नदी के उद्गम

स्थल पर देहरी माता का मंदिर है एवं शिव मंदिर की स्थापना की गई है। जिसमें रोज सुबह,शाम जल अर्पण एवं दीप प्रज्वलित शिव मंदिर के महाराज हरिराम पैंकरा एवं ग्रामीण जनों के द्वारा किया जाता है। नेहरू युवा केंद्र लैलूंगा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश चौहान,चंदन पटेल के द्वारा 26 जनवरी में झड़ा फहराने का अहम उद्देश्य यह था कि केलो

नदी के उद्गम स्थल लिप्त हुआ है उसको सरकार से अपील करना था कि केलो नदी के उद्गम स्थल को ध्यान देते हुए उस जगह को दर्शनीय स्थल के रूप में उपाधि मिलें।एंव केलो नदी उद्गम स्थल में होने वाली हर समस्या को निराकरण करने की

कोशिश करे यही हमारी सरकार से अपील है इसलिए आज हम गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कहीं अन्य जगह ना फहराकर पहाड़लुडे़ग के केलो उद्गम स्थल में फहराये। ताकि सभी लोग इस पवित्र स्थल को जान सकें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU