Nectar festival of freedom आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर हिंडाल्को का कार्य कुशलता विकसित करने कार्यशाला का आयोजन

Nectar festival of freedom

Nectar festival of freedom  आजादी का अमृत महोत्सव

Nectar festival of freedom
Nectar festival of freedom आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर हिंडाल्को का कार्य कुशलता विकसित करने कार्यशाला का आयोजन

Nectar festival of freedom  रायगढ़। खान सुरक्षा निदेशालय के दिशा निर्देश पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 23 सितंबर 2022 को वर्कमैन इंस्पेक्टर के कार्य कुशलता को विकसित करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Nectar festival of freedom  उक्त कार्यशाला में रायगढ़ प्रक्षेत्र में संचालित माईन्स की कंपनी के वर्कमैन इंस्पेक्टर एवं विभिन्न खदानों जैसे जिंदल पावर लि, अम्बुजा सिमेंट, एन. टी.पी.सी, एस ई सी एल, सीजीपीसी एल, सारदा एनर्जी , आर वी यू एन एल एवं हिंडाल्को के वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मिलित हुए थे।

Nectar festival of freedom  खान सुरक्षा निदेशक माईन्स रायगढ़, वीर प्रताप एवं खान सुरक्षा निदेशक इलेक्ट्रिकल विकास मेसराम की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया।दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

खान सुरक्षा निदेशक माईन्स रायगढ़ वीर प्रताप ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्कमैन इंस्पेक्टर का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदारी भरा है।उन्हें तकनीकी ज्ञान का होना भी आवश्यक है साथ ही नियमों का अनुपालन भी करना है।

खान सुरक्षा निदेशक इलेक्ट्रिकल विकास मेसराम ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्कमैन इंस्पेक्टर को इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के मापदंडों के लिए किस प्रकार निरीक्षण करने चाहिए एवं सुरक्षात्मक कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करना है।

Outstanding Teacher Award तिवारी को मिला उत्कृष्ट शिक्षक का पुरस्कार
इस कार्यशाला में जिंदल पावर लि के ईव्हीपी ओमप्रकाश, हिंडाल्को के अनुपम बागची, अम्बुजा सीमेंट से श्री कमबाली , एन. टी.पी.सी के ए प्रथाप द्वारा अपने प्रेजेंटेशन के माध्यम से उक्त कार्यशाला के उद्देश्य को पूरा करने का सराहनीय प्रयास किया गया।

Nectar festival of freedom
Nectar festival of freedom आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर हिंडाल्को का कार्य कुशलता विकसित करने कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में उपस्थित वर्कमैन इंस्पेक्टर्स ने अपनी जानकारी के लिये प्रश्न भी पूछे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU