रायपुर, 3 अक्टूबर 2025 – नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट 2023 में खुलासा हुआ है कि छत्तीसगढ़ ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी के मामलों में देश में पहले स्थान पर है। प्रदेश में इस मामले में कुल 52 एफआईआर दर्ज की गई हैं। रिपोर्ट के सामने आने के बाद राजनीतिक सियासत भी तेज हो गई है।
भाजपा का आरोप
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने एनसीआरबी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ऑनलाइन सट्टेबाजी की जड़ें भूपेश सरकार के दौरान गहरी हुई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में यह कारोबार फल-फूल रहा था, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद इसे उखाड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। केदार गुप्ता ने उम्मीद जताई कि जल्द ही सट्टेबाजी के मामलों में गिरावट आएगी।
कांग्रेस का पलटवार
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता विनोद तिवारी ने भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जो ऑनलाइन सट्टा एप चल रहा है, वह केंद्र सरकार के नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के दौरान 600-700 लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ऑनलाइन सट्टेबाजी बंद करने की अपील की थी, लेकिन इसके बावजूद यह कारोबार खुलकर जारी है। तिवारी ने स्पष्ट किया कि इस मामले को केंद्र सरकार ही रोक सकती है।
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टेबाजी के बढ़ते मामलों ने फिर से प्रशासन और राजनीति के बीच बहस को हवा दे दी है।