भाटापारा। नगर पालिका परिषद भाटापारा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने नयागंज वार्ड की महिलाओं एवं ऑटो संघ के साथियों से भेंट कर उनकी विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को सुना।
बैठक के दौरान नागरिकों ने अपने वार्ड की मूलभूत सुविधाओं, ऑटो स्टैंड की व्यवस्था, यातायात संचालन, जल निकासी, स्वच्छता और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। अध्यक्ष अश्विनी शर्मा जी ने सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए उपस्थित नागरिकों को शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नगरवासियों की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण नगर पालिका परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक में महिलाओं ने विशेष रूप से सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति और सार्वजनिक शौचालय की मांग उठाई, वहीं ऑटो संघ के प्रतिनिधियों ने पार्किंग स्थल के समुचित प्रबंधन एवं ऑटो चालकों के हित संरक्षण हेतु आवश्यक सुझाव दिए। श्री शर्मा ने कहा कि नगर की प्रगति में हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है और सभी के सहयोग से भाटापारा को एक आदर्श नगर बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।