Naxalite Khudi Munda surrendered : 6 लाख के इनामी नक्सली खुदी मुंडा ने किया आत्मसमर्पण

Naxalite Khudi Munda surrendered : 6 लाख के इनामी नक्सली खुदी मुंडा ने किया आत्मसमर्पण

Naxalite Khudi Munda surrendered : 6 लाख के इनामी नक्सली खुदी मुंडा ने किया आत्मसमर्पण

 

Naxalite Khudi Munda surrendered : भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर व 6 लाख के इनामी नक्सली खुदी मुंडा ने गुमला पुलिस के समक्ष सिसई इलाके में आत्मसमर्पण कर दिया.

Naxalite Khudi Munda surrendered : 6 लाख के इनामी नक्सली खुदी मुंडा ने किया आत्मसमर्पण
Naxalite Khudi Munda surrendered : 6 लाख के इनामी नक्सली खुदी मुंडा ने किया आत्मसमर्पण

https://jandharaasian.com/4-women-of-indian-origin-in-america/

Naxalite Khudi Munda surrendered : खुद मुंडा के ऊपर झारखंड पुलिस ने 5 लाख का इनाम रखा था व एनआईए ने ₹1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उसे चैनपुर प्रखंड कुरमगढ़ थाना में रखकर पूछताछ कर रही है.

जिससे वह पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ महत्वपूर्ण जानकरी दे सके साथ ही उसके द्वारा छुपाए गये हथियारो की भी जानकारी पुलिस को दे सके.

सब चैनल कमांडर को दे मुंडा के उपाय गुमला सिमडेगा और लातेहार सहित कई अन्य जिलों में दर्जनों केस दर्ज है. खुद ही मुंडा के नेतृत्व में गुमला जिले में कई विध्वंस

Naxalite Khudi Munda surrendered

घटनाओं को माओवादियों ने अंजाम दिया था. जिसमें चैनपुर थाना में हमला करना चैनपुर प्रखंड कार्यालय को बम लगाकर उड़ाने चैनपुर पुलिस पर हमला कर चार

पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने व उनके के हथियार लूटने के मामले में खुदी मुंडा भी शामिल रहा है.झारखंड पुलिस को खुदी मुंडा की तलाश 20 वर्ष से थी.

Government’s big action : 50 फर्मों का लाइसेंस रद्द तो 31 का प्रोडक्शन बंद…दवा कंपनियों पर सरकार का बड़ा एक्शन

सबजोनल कमांडर खुदी मुंडा गुमला जिला के भरनो प्रखंड के बटकुरी गांव का रहने वाला था. खुदी मुंडा के सरेंडर करने से गुमला पुलिस ने राहत की सांस ली है.

Naxalite Khudi Munda surrendered : 6 लाख के इनामी नक्सली खुदी मुंडा ने किया आत्मसमर्पण
Naxalite Khudi Munda surrendered : 6 लाख के इनामी नक्सली खुदी मुंडा ने किया आत्मसमर्पण

हालांकि गुमला पुलिस खुदी मुंडा के सरेंडर की पुष्टि नही कर रही है. गुमला पुलिस ने पिछले महीने दो इनामी नक्सली राजेश उरांव और सबजोनल कमांडर लाजिम अंसारी को

मुठभेड़ में मार गिराया था इसके बाद से पुलिस सबजोनल कमांडर खुदी मुंडा और रंथू उराँव की तलाश में लगातार अभियान चला रही थी.

Naxalite Khudi Munda surrendered

एक महीने के अंदर दो बड़े नक्सलियों के मारे जाने से भी खुदी मुंडा डरा हुआ था. जिस कारण उसने पुलिस से संपर्क कर आत्मसमर्पण किया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU