दंतेवाड़ा में नक्सल साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने जंगल से आईईडी विस्फोटक डंप किया निष्क्रिय

दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुफा के दुर्गम पहाड़ी और वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त सुरक्षा बलों ने माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए आईईडी विस्फोटक डंप को बरामद कर मौके पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़े हमले की साजिश समय रहते विफल हो गई।

यह कार्रवाई सीआरपीएफ की 195 बटालियन के यंग प्लाटून, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और थाना बारसूर पुलिस की संयुक्त टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर की। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के मार्गदर्शन में 27 जनवरी की सुबह ग्राम गुफा और आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च एवं डी-माइनिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक डायरेक्शनल पाइप बम, जिसमें डेटोनेटर लगा था, तथा एक प्रेशर कुकर आईईडी करीब 15 मीटर वायर के साथ बरामद किया। दोनों विस्फोटकों का वजन लगभग पांच-पांच किलोग्राम बताया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इनका उपयोग सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया जाना था।

बरामद विस्फोटक सामग्री को बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने तय प्रक्रिया के अनुसार मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में संभावित जान-माल के नुकसान को टाल दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में आईईडी का इस्तेमाल आम रणनीति है, जिसे लगातार सर्च अभियान के जरिए निष्क्रिय किया जा रहा है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की गई है तथा ग्रामीणों से किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *