Naveen Police Camp : पत्रकारों और स्वास्थ्यकर्मियों को पुलिस ने ब्रेहबेड़ा जाने से रोका

Naveen Police Camp :

Naveen Police Camp नवीन पुलिस कैंप के खुलने से पुलिस और ग्रामीणों के बीच टकराव की स्थिति होने की खब

Naveen Police Camp :

Naveen Police Camp नारायणपुर – नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के ब्रेहबेड़ा में दो दिनों पहले खुले नवीन पुलिस कैंप का विरोध ग्रामीण कर रहे है जिसके खबर को कवरेज करने जिला मुख्यालय से पत्रकार जा रहे थे जिन्हे सोनपुर थाना में रोक दिया गया और आगे जाने से मना कर दिया गया । पुलिस ने पत्रकारों को रोकने के साथ साथ गारपा जा रहे स्वास्थकर्मियों को भी जाने से रोक दिया और आगे रास्ता बंद होने की बात कही ।

Naveen Police Camp गारपा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में पदस्थ डाक्टर हेमंत साहु ने बताया कि उनका अमला गारपा जा रहा था पुलिस ने उन्हें जाने से रोक दिया है उनका कहना है आगे रास्ता बंद है अगर जाने देंगे तो हम लोग जाएंगे । ज्ञात हो कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के ब्रेहबेड़ा में ग्रामीण 1 नवंबर से अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर धरने पर बैठे थे जिन्हे बीते दिनों पुलिस द्वारा हटा दिया गया था जिसके बाद ग्रामीण फिर से धरने पर बैठ गए ।

Naveen Police Camp ग्रामीण नवीन पेशा कानून , वन संरक्षण अधिनियम 2022 और नवीन पुलिस कैंप रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे । उक्त जगह पर नारायणपुर पुलिस द्वारा दो दिन पहले नवीन पुलिस कैंप खोला गया है जिसको लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच बीजापुर के सिलगेर जैसे टकराव की स्थिति निर्मित हो जाने की खबर मिल रही है ।

Naveen Police Camp इस खबर को कवरेज करने जा रहे पत्रकारों के साथ साथ स्वास्थ कर्मियों को भी जाने नही दिया गया । पुलिस का कहना है कि आगे रास्ता बंद है पुलिस और ग्रामीणों के बीच किस तरह का माहौल है ये कह पाना मुश्किल है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU