अम्बिकापुर / सरगुजा पुलिस एवं सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा के कार्यों की समीक्षा सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल की उपस्थिति में किया गया।नवा बिहान समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा ने वर्ष 2024 के दौरान किए गए कार्यों को आंकड़ों सहित प्रस्तुत किया। वरिष्ठ समाज सेवी अजय तिवारी आर्ट ऑफ लिविंग ने कहा कि बेहतर परिणाम के लिए हमें पूर्व माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को भी जागरूक करना होगा। वरिष्ठ समाज सेविका वन्दना दत्ता ने सुझाव दिया कि सार्वजनिक स्थलो तथा चिन्हांकित हॉट स्पॉट में दबिश देने की जरूरत है। वरिष्ठ समाज सेवी संयोजक नवा बिहान मंगल पाण्डेय ने सुझाव दिया कि अन्य सम्बंधित विभागों के परस्पर समन्वय से नशा मुक्त समाज बनाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। ब्रम्हकुमारी विद्या बहन ने कहा कि अभिभावकों,वरिष्ठ जनों,राजनैतिक प्रतिनिधियों एवं मीडिया को बेहतर परिणाम के लिए साथ लेकर आगे बढ़ना होगा। नवा बिहान नशा मुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केन्द्र के मार्गदर्शक सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने कहा कि वर्ष 2025 के प्रारम्भ से ही आप सभी के सुझावों को दृष्टिगत रखते हुए नई कार्ययोजना बनाकर नशा मुक्ति अभियान को बेहतर परिणाम के लिए हम सभी मिलकर क्रियान्वित करेंगे। समीक्षा बैठक में नवा बिहान के वरिष्ठ सदस्य संतोष दास,सुनिधि शुक्ला,हेना खान,रश्मि सोनी,रणधीर सिंह,अमृता जायसवाल,सुनीला सिंह ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की।
नवा बिहान नशा मुक्ति टीम को कार्ययोजना बनाकर नए वर्ष से करना होगा सघन कार्यक्रम- पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल :-
28
Dec