Naturopathy : नेचरोपैथी द्वारा शरीर को स्वस्थ रखना आसान – डॉ रमेश टेवानी

Naturopathy :

उमेश डहरिया

Naturopathy :  नेचरोपैथी द्वारा शरीर को स्वस्थ रखना आसान – डॉ रमेश टेवानी

 

 

Related News

 Naturopathy :  कोरबा ...प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय कोरबा द्वारा विश्व सद्भावना भवन में एक दिवसीय कार्यशाला “स्वस्थ तन निरोगी जीवन” रखा गया।

इस अवसर पर डॉ रमेश टेवानी, भ्भ्रता प्रताप ठाकुर, बी. के. रुकमणी बहन, बी.के.बिन्दु बहन मुख्य रुप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर डाँ रमेश टेवानी जी ने कहा कि हमारा सच्चा जीवन साथी हमारा शरीर है। शरीर एक मशीन है और हमे इसके कचड़े को साफ करना चाहिए, और यह शरीर चलता है नींद से तो हमे 8 घंटे कि नीदं अवश्य लेनी चाहिए।

उन्होने कहा कि सबसे बडी पैथी है सिम्पैथि। उन्होने कहा कि अधिक व्यंजन अधिक रोग है इसलिए हमे जितना हो सके उतना उपवास करना चाहिए तथा फलाहार व कच्चा खाना ही खाना चाहिए। बी. के बिन्दु बहन ने कहा कि कोरबा सेवाकेन्द्र मे पहली बार ऐसा कार्यक्रम होने जा रहा है और हमे पूरा विश्वास है कि सभा मे उपस्थित सभी लोग जरुर इस पैथी को सीख कर अपने को स्वस्थ बनाऐगें।

Taylor Bird : कहते हैं ‘टेलर बर्ड’ , मोहरा, मटियारी और गनियारी में आ रहे नजर

 Naturopathy :   बी.के. रुकमणी बहन ने कहा कि परमपिता शिव जो कि अविनाशी सर्जन है और हम सभी आत्माओ कि बिमारी ठीक करने आए है वैसे ही डॉ रमेश भी हम सबकी तन कि बिमारी को भगा कर के निरोगी काया बनाने आये है तो इसके लिए हम डॉ रमेश का दिल से धन्यावाद करते है

Related News