Nationalist Congress : शरद पवार को जान से मारने की धमकी, देश के गृह मंत्री से न्याय मांग रहा महाराष्ट्र, दमन और गैंगस्टरवाद जारी

Nationalist Congress :

Nationalist Congress भविष्य में कुछ गलत होता है तो इसके जिम्मेदार देश और राज्य के गृह मंत्री होंगे

Nationalist Congress मुंबई !  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार को शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली।


उऩके फेसबुक पेज पर कई पोस्ट में से एक में  पवार को धमकी दी गई ,“ आप जल्द ही दाभोलकर बन जाएंगे।” इसके अलावा, सौरभ पिंपलकर के ट्विटर हैंडल पर  पवार के बारे में आपत्तिजनक एक पोस्ट है, इन दोनों धमकियों को एनसीपी ने गंभीरता से लिया है।


राकांपा की बारामती से सांसद एवं पवार की पुत्री सुप्रिया सुले के नेतृत्व में राकांपा प्रतिनिधिमंडल ने आज सुबह मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। पुलिस आयुक्त ने सुश्री सुले को आश्वासन दिया कि वह व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखेंगे। सुश्री सुले ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने मांग की कि श्री पवार को मिली धमकी की पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए।

Bhojpuri cinema यश कुमार की बेजोड़ पटकथा वाली फिल्म है मर्यादा सात फेरों की


उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में दमन और गैंगस्टरवाद जारी है। मैं देश के गृह मंत्री से न्याय मांग रही हूं।”
उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में कुछ गलत होता है तो इसके जिम्मेदार देश और राज्य के गृह मंत्री होंगे। सुश्री सुले ने यह भी मांग की कि महाराष्ट्र सरकार शिकायत का संज्ञान ले और  पवार की सुरक्षा सहित जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करें। इसके पीछे कौन है सामने आना जरुरी है। इन सबकी पारदर्शी जांच होनी चाहिए। सुश्री सुले ने कहा, “मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से न्याय मांग रही हूं।”


उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी न्याय की मांग की। सुश्री सुले ने मीडिया से कहा कि श्री पवार देश के नेता हैं और श्री अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं। महाराष्ट्र में गृह विभाग लगातार विफल हो रहा है। महिला सुरक्षा के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।


उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर श्री शाह को राज्य में स्थिति की समीक्षा करनी चाहिए। महाराष्ट्र शांतिप्रिय है। यह कोई संयोग नहीं है कि ऐसी घटनाएं महाराष्ट्र में लगातार हो रही हैं। नगर, सोलापुर, कोल्हापुर, कैसे-कैसे बातें होती रहती हैं, इसका मतलब इसके पीछे अन्य कोई छिपा हुआ है, जो यह सब कर रहा है। उन्होंने सवाल किया कि पुलिस की जासूसी एजेंसी क्या कर रही है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU