बचेली/ किरंदुल, (दुर्जन सिंह)। डी ए वी पब्लिक स्कूल किरंदुल में एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा स्रोत विवेकानंद के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात एन एस एस के प्रभारी श्री के पी सिन्हा द्वारा एनएसएस के महत्व एवं युवाओं की सहभागिता पर प्रकाश डाला गया । विगत वर्ष में एनएसएस इकाई द्वारा किए गए सामाजिक कार्य में सहयोग एवं वृक्षारोपण तथा सात दिवसीय शिविर के बारे में भी बताया गया।इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया । दल नायिका सेरेना निषाद एवं आस्था साव द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किया गया।अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती विज्ञान त्रिपाठी द्वारा छात्र-छात्राओं को एन एस एस से जुड़ने का आवाहन किया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों को एन एस एस बैज लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रेखा सिंह के द्वारा किया गया।
डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

24
Sep